मार्च 16, 2025 5:37 अपराह्न

printer

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कोकराझार में कहा  कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बोडोलैंड क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कोकराझार में कहा  कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बोडोलैंड क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कोकराझार जिले के डोटमा में ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन के 57वें वार्षिक सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार बोडो समझौते की सभी धाराओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री शाह ने कहा कि समझौते की 82 प्रतिशत धाराएं पहले ही पूरी की जा चुकी हैं। गृह मंत्री ने कहा कि समझौते की शेष धाराएं दो साल के भीतर पूरी कर ली जाएंगी।

    गृह मंत्री ने घोषणा की कि दिल्ली में जल्द ही उपेन्‍द्र नाथ ब्रह्मा की एक प्रतिमा लगाने के अलावा दिल्ली में एक सड़क का नाम भी उनके नाम पर रखा जाएगा। उपेन्‍द्र नाथ ब्रह्मा एक सामाजिक कार्यकर्ता थे और वे अखिल बोडो छात्र संघ के  अध्‍यक्ष भी रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बोडोलैंड क्षेत्र में अब शांति कायम है। आज बाद में, केंद्रीय गृह मंत्री नई दिल्ली लौटने से पहले आठ पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ गुवाहाटी में पूर्वोत्तर राज्यों में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा करेंगे।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला