केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह कल जयपुर जाएंगे। श्री शाह कल दादिया गांव में सहकारिता और रोजगार महोत्सव में भाग लेंगे। वे एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस अवसर पर, श्री शाह आठ हजार नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे। सहकारिता मंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चेक वितरित करेंगे। श्री शाह सहकारिता की विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत एक हजार 400 लाभार्थियों को लगभग 12 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री पुलिस थानों, सशस्त्र बलों, सैन्य वाहनों और प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाने वाले 100 नए पुलिस वाहनों को भी रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।
Site Admin | जुलाई 16, 2025 9:10 अपराह्न
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह कल जयपुर जाएंगे