जून 28, 2025 8:59 अपराह्न

printer

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात में अहमदाबाद जिले के अदरोदा गांव में विभिन्न कार्यों का उद्घाटन किया

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात में अहमदाबाद जिले के अदरोदा गांव में विभिन्न कार्यों का उद्घाटन किया। जिसके तहत एडीसी बैंक, सेवा सहकारी मंडली और सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि साणंद गुजरात औद्योगिक विकास निगम – जीआईडीसी साणंद विधानसभा क्षेत्र के 54 गांवों में प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

    इससे पहले श्री शाह ने पंचमहल जिले के गोधरा स्थित श्री गोविंद गुरु विश्वविद्यालय में विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जिसमें नवनिर्मित उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्र, मियावाकी पद्धति से पौधरोपण और जलाशय तथा खेल परिसर शामिल हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला