केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज महाराष्ट्र में एक राष्ट्र एक कृषि और एक टीम का लक्ष्य प्राप्त करने का आग्रह किया। उन्होंने कृषि क्षेत्र में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-आईसीएआर और अन्य हितधारकों के बीच समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। श्री चौहान ने नागपुर में सुरेश भट्ट सभागार में विकसित कृषि संकल्प अभियान पर हितधारक परामर्श के दौरान विदर्भ क्षेत्र के किसानों के साथ वार्ता के दौरान यह बात कही। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और राज्य के कृषि मंत्री माणिक कोकाटे उपस्थित थे।
श्री चौहान ने कहा कि उनकी सरकार प्रयोगशाला और भूमि के बीच के अंतराल को पाटने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि कृषि विस्तार अधिकारियों के साथ आईसीएआर के वैज्ञानिक गांवों का दौरा करेंगे और कृषि में नवाचार तथा बीज की नई किस्मों को लेकर किसानों को शिक्षित करेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ कृषि मंत्री चौहान ने राष्ट्रीय मृदा स्पेक्ट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। यह डिजिटल कृषि में एक अग्रणी पहल है। इसे नागपुर स्थित राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण और भूमि उपयोग योजना ब्यूरो तथा आईसीएआर द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र अपना मृदा मानचित्र रखने वाला पहला राज्य बन गया है।