दिसम्बर 2, 2025 6:06 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने 35 वर्ष पुराने मामले में भगोड़े शफात अहमद शांगलू को गिरफ्तार किया

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने 35 वर्ष पुराने मामले में भगोड़े शफात अहमद शांगलू को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला पूर्व गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी डॉक्टर रुबिया सईद के अपहरण से जुड़ा है। आरोपी ने यासीन मलिक और अन्य के साथ मिलकर इस अपहरण का षड़यंत्र रचा था। भगोड़े शफात पर दस लाख रुपये का इनाम था। उसे अब जम्मू की टाडा अदालत में पेश किया जाएगा।