अगस्त 5, 2025 8:23 अपराह्न

printer

कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा है कि भारत और अमरीका के बीच आपसी व्यापार समझौते पर चर्चा में सक्रिय रूप से जारी है

कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा है कि भारत और अमरीका के बीच आपसी व्यापार समझौते पर चर्चा में सक्रिय रूप से जारी है। लोकसभा में आज उन्‍होंने कहा कि इसका उद्देश्य व्यापार और निवेश का विस्तार करना तथा अमरीका-भारत व्यापार संबंधों को मजबूत करना है, जिससे निष्पक्षता, विशेष रूप से कृषि उत्पादों सहित श्रम-प्रधान क्षेत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा और रोजगार सृजन सुनिश्चित करने वाले विकास को प्रोत्‍साहन दिया जा सके। श्री ठाकुर ने कहा कि वर्तमान चर्चा इस बात पर केंद्रित हैं कि कैसे बाजार पहुँच को पारस्परिक रूप से बढ़ाकर, शुल्‍क और गैर-शुल्‍क बाधाओं को कम करके आपूर्ति श्रृंखला एकीकरण को मजबूत करके द्विपक्षीय व्यापार को मजबूत करने के लिए  एकीकृत दृष्टिकोण अपनाया जाए। उन्‍होंने कहा कि अमरीका सहित अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों के साथ व्यापार समझौतों पर बातचीत करते समय किसानों के आजीविका के हित और खाद्य सुरक्षा की आवश्यकताएँ सदैव सरकार के लिए सर्वोपरि रही हैं।