मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 13, 2024 1:08 अपराह्न | Fire | Kuwait

printer

कुवैत आग दुर्घटना के कारणों की शुरू हुई जांच, केरल से संबंधित दुर्घटना पीड़ितों के लिए जारी किए गे हेल्पलाइन नंबर  

 

कुवैत में हुई आग दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। कुवैत के दक्षिणी मनगाफ क्षेत्र में स्थित भवन में आग लगी थी जिसमें 49 लोगों की मृत्यु हो गई और कई अन्‍य घायल हुए थे। इमारत में विदेशी कामगार रह रहे थे। कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्लाह अल यहिया और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर अहमद अल अवाजी ने अल अदान अस्पताल में जाकर दुर्घटना में घायलों से हालचाल पूछा। 

 

एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सरकार की यह वचनबद्धता है कि वह घायलों को अधिकतम स्वास्थ्य संबंधी सेवा उपलब्‍ध कराये। उन्‍होंने घायलों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की थी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। 

 

इस बीच प्रवासी केरल भारतीयों के मामलों से सम्‍बद्ध संस्थान नॉरका-रूटस ने दुर्घटना के पीड़ितों के लिए विशेष सहायता डेस्क स्थापित किया है। जिसके टोल फ्री नम्‍बर चौबीस घंटे उपलब्‍ध हैं। भारतीय यह जानकारी फोन नम्‍बर 1800- 425 3939 और विदेशों से + 91- 8802 012 345 से मिस्‍ड कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तमिल प्रवासी पुनर्वास और कल्‍याण कमीशन के हेल्‍पलाइन नम्‍बर है + 91 1800 309 3793,  + 9180 6900 9900, +9180 6900 9901.