मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 30, 2024 2:53 अपराह्न

printer

कुल्लू ज़िला की मनिकर्ण घाटी के तोष की पहाड़ियों में आधी को बादल फटने की वजह से तोष नाले में भारी बाढ़ आ गई

कुल्लू ज़िला की मनिकर्ण घाटी के तोष की पहाड़ियों में आधी को बादल फटने की वजह से तोष नाले में भारी बाढ़ आ गई, जिसके चलते एक मकान, एक पुल, 3 अस्थाई शैड व  दुकानों को नुक्सान पहुंचा है। घटना में जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। प्रशासन द्वारा मौके पर राहत एवं बचाव दल भेज दिये गए हैं तथा राजस्व विभाग की टीम भी नुक्सान का आंकलन के लिए भेज दी गई है। 
 
 
उधर, भारी बारिश के कारण पलचान पुल के पास मलबा व पानी आ जाने से पलचान से आगे अटल टनल की ओर जाने वाली सड़क एक बार फिर से बंद हो गई है। रात में हुई बारिश के चलते ब्यास नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ज़िला प्रशासन ने लोगों से नदी नालों के समीप न जाने की अपील की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला