मई 7, 2024 4:14 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS | SHIMLA NEWS

printer

कुल्लू: बंजार विधानसभा क्षेत्र के गौशाला के समीप एक टिप्पर खाई में गिरने से 3 लोगों की मृत्यु

कुल्लू जिला के बंजार विधानसभा क्षेत्र के गौशाला  के समीप बीती देर शाम एक टिप्पर खाई में गिरने से 3  लोगों की मृत्यु हो  गई है जबकि एक गंभीर हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 
 
मृतकों की पहचान जोगीराम (50) गांव चनोंन तहसील बंजार,  किरना देवी (28) पत्नी केहर सिंह गांव जमाडीधार तहसील बंजार तथा 48 वर्षीय चालक अही चंद के रूप में हुई है।  हादसे में गायत्री देवी (4) पुत्री केहर सिंह गांव जमाडी धार तहसील बंजार को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
 
सड़क हादसा सोमवार शाम को उस दौरान हुआ जब एक टिप्पर एचपी-65-9529 सीमेंट व सरिया लेकर मठियाना गांव की ओर जा रहा था। जब टिप्पर जब गौशाला कैंची के समीप पहुंचा तो तंग मोड़ पर अचानक टिप्पर बैक होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। टिप्पर के गिरने से हुई आवाज के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौका पर पहुंच गए और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।