कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल के दूर दराज गांव ठारी में गत दिन आगजनी की एक घटना में दो रिहायशी मकान जलकर राख हो गए। इस आगजनी में किसी तरह का जानी नुक्सान नही होने की सूचना है । घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई। राजस्व विभाग व पुलिस कर्मचारी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। ठारी गांव सड़क से काफी दूर है जिसके चलते गांववालों ने अपने स्तर पर ही आग पर काबू पाने की कोशिश की परंतु नुक्सान होने से नही बचा सके। आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।
Site Admin | अप्रैल 8, 2024 2:44 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS | SHIMLA NEWS
कुल्लू: बंजार उपमंडल के गांव ठारी में आगजनी की घटना में दो रिहायशी मकान जलकर राख