मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 26, 2024 5:52 अपराह्न

printer

कुल्लू जिला के पीर पंजाल की ऊंची पहाड़ियों में फंसे न्यूजीलैंड के 2 पैराग्लाइडर पायलटों व एक अन्य को चौपर की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू किया

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की  पीर पंजाल ऊंची पहाड़ियों फंसे  विदेशी पैराग्लाइडर पायलट के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ऐसे में अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान के 10 सदस्यों की टीम ने चौपर  की मदद से पीर पंजाल की पहाड़ियां से 15000 फीट की ऊंचाई से न्यूजीलैंड के विदेशी पैराग्लाइडर पायलट माइकल  और बर्नाड क्रेग कोलिंस  को सुरक्षित रेस्क्यू कर भुंतर एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से 108 एंबुलेंस के द्वारा दोनों विदेशी नागरिकों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचा क्षेत्रीय स्थल कुल्लू में डॉक्टर के द्वारा दोनों  ईलाज किया गया ।
 
 
न्यूजीलैंड  के विदेशी  पैराग्लाइडर पायलट  माइकल ने कहा कि इंडियन अरोविक क्लब के द्वारा पैराग्लाइडर करवाई जा रही थी और इस दौरान मौसम हवा के तेज-बहाव के कारण अनियंत्रित होकर 4800 मीटर  की ऊंचाई पर फंस गया था और पूरी रात भर बर्फ के बीच गुफा में बक्त गुजरा। उन्होंने कहा कि ऑर्गेनाइजर और प्रशासन के द्वारा समय पर हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया।
 
 
माइकल ने कहा कि पीठ में चोट आने के कारण वह इलाज के लिए अस्पताल आया है। उन्होंने रेस्क्यू के लिए जिला प्रशासन और ऑर्गेनाइजर का आभार जताया।