अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सिलसिले में आज हरियाणा के कुरूक्षेत्र में ब्रह्म सरोवर पर योग मैराथन आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने झंडी दिखाकर दौड रवाना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के विषय के अनुरूप शपथ ली गई कि हरियाणा के युवाओं को योग से जोडकर मार्दक पदार्थो से दूर किया जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया कि बडी संख्या में बच्चों, सैनिकों और महिलाओं ने योग मैराथन में भाग लिया।
संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर कुरूक्षेत्र में विशाल योग शिविर लगाया जाएगा।