कुमाऊं विश्वविद्यालय ने प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि बढ़ाई

कुमाऊं विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि को 14 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी उत्तराखंड शासन के समर्थ पोर्टल के माध्यम से 50 रुपये ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा कर पंजीकरण कर सकते हैं।