कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से शिव महापुराण कथा के चलते कुछ मार्गों का परिवर्तन किया गया है। इस दौरान भोपाल और इंदौर आने जाने वाले वाहनो को 24 फरवरी को प्रातः 06 बजे से परिवर्तन किया गया है। इस मार्ग पर भारी वाहन भोपाल से श्यामपुर, ब्यावरा होते हुये इंदौर जा सकेंगें। इसी प्रकार इंदौर से भोपाल वाहन आएंगे। वहीं भोपाल से सीधे आष्टा, देवास इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन एवं यात्री बस सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं अमलाहा होते हुए इंदौर की ओर जायेगें। मात्र कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहन ही सीधे हाईवे से जा सकेंगे अन्य सभी वाहनों को डायवर्सन मार्ग से ही संचालित किया जाएगा।