आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल की अध्यक्षता में उप मंडल मुख्यालय किलाड़ के पुस्तकालय भवन में वन अधिकार अधिनियम 2006 को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य वन अधिकार समितियों को अपने वन अधिकारों के प्रति जागरूक करना था।
इस मौके पर आवासीय आयुक्त ने पांगी घाटी में लोगों की वनों पर निर्भरता होने पर उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की बात कही और बताया की किस प्रकार से अपने अधिकारों के दायरे में रह कर वन्य भूमि से लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने उपस्थित वन अधिकार समिति के सदस्यों से अपने-2 क्षेत्र में जागरूकता फैलाने का आह्वाहन किया व वनों और अपने पर्यावरण को संरक्षित करने के प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान उपमंडलाधिकारी पांगी रमन घरसंगी ने उपस्थित वन अधिकार समिति के सदस्यों को विस्तार से वन अधिकार अधिनियम 2006 के बारे में बताया व उपस्थित सदस्यों की शांकओं को दूर किया। उन्होंने वन अधिकार समितियों के सदस्यों को अपने -2 क्षेत्र में समय समय पर ग्राम सभा (मुहाल सभा) करने के निर्देश भी दिए।