किर्गिस्तान में, आज देश की एक सदन वाली संसद के लिए 90 सदस्य चुनने के लिए समय से पहले संसदीय चुनाव शुरू हो गए। किर्गिस्तान के केंद्रीय चुनाव आयोग ने बताया कि देश भर में 2 हजार 492 मतदान केन्द्रों पर 460 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। 25 सितंबर को, किर्गिस्तान की संसद ने राष्ट्रपति और संसदीय चुनावों के निकट होने का हवाला देते हुए खुद को भंग करने के लिए वोट किया था। किर्गिस्तान की संसद, जोगोरकु केनेश में 90 सदस्य हैं जो पाँच साल के लिए चुने जाते हैं।