जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर के क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में आज उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा व एस डी एम कल्पा मेजर शशांक गुप्ता कल्पा ने दो बूंद पोलियो पिला कर पोलियों अभियान की शुरुआत की।इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर ने सभी चिकित्सकों व अन्य चिकित्सा कर्मियों को विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष पर शुभकामनाएं दी व उन्होंने कहा कि जिला का कोई भी बच्चा इस खुराक से वंचित न रह सके उन्होंने कहा कि जिला में पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 4 हजार 600 बच्चों को पोलियों ड्राप पिलाया जाएगा, जिसके लिए जिले भर में 1 सौ 01 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं। उन्होंने जिला किन्नौर लोगों से अपील किया कि जिला किन्नौर पोलियो मुक्त हो चुका है लेकिन फिर से ये बिमारी न हो इसके लिए सभी किन्नौर वासियों को अपने बच्चों को पोलियो अवश्य पिलाए।
Site Admin | अप्रैल 7, 2024 5:35 अपराह्न
किन्नौर उपायुक्त व एस डी एम ने क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में पोलियो अभियान की शुरुआत की

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनम नेगी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए चौरा व आक्पा मे दो ट्राजेंट बूथ स्थापित किए गए हैं इसके साथ रिकांग पिओ बस स्टेण्ड जहां बसों व वाहनों में आने वाले बच्चों को पोलियों ड्रॉप्स पिलाई जाएगी उन्होंने ने यह भी कहा कि यदि कोई बच्चा आज किसी कारणवश पोलियो बूथ पर नही पहुंच पाया तो आगामी दो दिन तक स्वास्थ्य कर्मी घर – घर जाकर पोलियो ड्रॉप्स पिलाएंग।