मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 26, 2024 9:04 अपराह्न | Janmashtami festival | UTTAR PRADESH NEWS IN HINDI

printer

काशी के प्रमुख और प्राचीन भगवान आदि केशव मंदिर में आरती उतार कर लोगों ने वैश्विक शांति और समता मूलक समाज की कामना का संदेश दिया

काशी के प्रमुख और प्राचीन भगवान आदि केशव मंदिर में आरती उतार कर लोगों ने वैश्विक शांति और समता मूलक समाज की कामना का संदेश दिया और नमांमि गंगे ने भगवान श्रीकृष्ण के समग्र जीवन और उनके सिद्धांतों को जीवन में उतारने का लोगों से आह्वान किया।

श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कड़ी में प्रदेश भर में जगह-जगह दर्शन-पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। अमरोहा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का खास उत्साह है। यहां ऐतिहासिक रामढोल शोभायात्रा मनमोहक झांकियों के साथ निकाली जा रही है। जिले के गजरौला में ऐतिहासिक वासुदेव तीर्थ स्थल सहित सभी मंदिरों में विशेष सजावट की गई है।

 

पीलीभीत में बांसुरी बनाने वाले मुस्लिम कारीगरों ने साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रतीक के रूप में बांसुरियां मथुरा भेजी हैं। मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण पीलीभीत की बनी बांसुरी विशेष रूप से पसंद करते थे।