अगस्त 6, 2025 4:59 अपराह्न

printer

”कार्बन फुटप्रिंट असेसमेंट इन द इंडियन हैंडलूम सेक्‍टर : मेथर्ड्स एण्‍ड केस स्टडीज़” नामक पुस्तक का लोकार्पण

वस्‍त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने आज नई दिल्ली में भारतीय हथकरघा क्षेत्र में ”कार्बन फुटप्रिंट असेसमेंट इन द इंडियन हैंडलूम सेक्‍टर : मेथर्ड्स एण्‍ड केस स्टडीज़” नामक पुस्तक का लोकार्पण किया। यह पुस्तक हथकरघा उद्योग के कार्बन फुटप्रिंट को मापने और कम करने के लिए स्पष्ट, व्यावहारिक तरीके प्रदान करके पर्यावरण के प्रति जागरूक हथकरघा उत्पादन और सतत विकास के देश के लिए प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

    इस पुस्तक में देश भर के वास्तविक केस स्टडीज़ के माध्यम से कार्बन फुटप्रिंट मापने के सरल तरीके शामिल हैं। इसमें सूती चादरें, फर्श की चटाई, इकत साड़ियाँ, बनारसी साड़ियाँ और अन्य प्रतिष्ठित हथकरघा उत्पाद शामिल हैं। इसमें पर्यावरण के अनुकूल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए हथकरघा क्षेत्र के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए कम लागत वाले डेटा संग्रह और उत्सर्जन मापन विधियों की पद्धतियाँ भी शामिल हैं। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला