जून 29, 2025 8:08 अपराह्न

printer

कांवड़ यात्रा से जुड़ी तैयारियों पर दिल्ली के कला और संस्‍कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि राजधानी में श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया जाएगा

कांवड़ यात्रा से जुड़ी तैयारियों पर दिल्ली के कला और संस्‍कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि राजधानी में श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि कांवडियों के लिए सरकार ने तीन अहम बदलाव किए हैं।

    ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर, कांवड़ यात्रा समितियों के खातों में सरकार प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से धनराशि सीधे उनके खातों में डालेगी। दूसरी ओर, कांवड़ शिविरों के लिए 12 सौ यूनिट बिजली मुफ्त कर दी गई है और साथ ही बिजली की सिक्योरिटी भी घटाकर 25 प्रतिशत कर दी गई है। इसके अतिरिक्‍त कांवड़ शिविर लगाने की अनुमति के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस बनाया गया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला