कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि 11 साल से अधिक समय तक सत्ता में रहने के बावजूद भी आम आदमी पार्टी ने शहर के झुग्गीवासियों के लिए कुछ भी नहीं किया। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि चुनाव हारने के बाद 4 महीनों तक पूर्व मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल झुग्गी वालों के मुद्दों पर शांत रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री केजरीवाल और उनकी पार्टी इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीतिक लाभ के लिए दिखावा कर रहे हैं।