मई 6, 2024 5:45 अपराह्न

printer

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्‍य प्रदेश के खरगौन में जनसभा को संबोधित किया

 

वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मध्‍य प्रदेश के खरगौन लोकसभा क्षेत्र में सेगांव और अलीराजपुर जिले में जोबट में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा संविधान को बदलना चाहते हैं। श्री गांधी ने 30 लाख लोगों को रोजगार दिए जाने, महिलाओं को प्रतिवर्ष एक लाख रुपये देने, आरक्षण की सीमा बढ़ाने और किसानों के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य के लिए कानून बनाने के कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादे का भी उल्लेख किया।