मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 26, 2024 7:29 अपराह्न | Congress | Congress Rahul Gandhi

printer

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आज बेरोजगारी और किसानों के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य-एमएसपी का मुद्दा उठाया

 

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आज बेरोजगारी और किसानों के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य-एमएसपी का मुद्दा उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की। हरियाणा के करनाल जिले के असंध निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए श्री गांधी ने आरोप लगाया कि राज्य में युवाओं को बेरोजगारी के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के लिए एमएसपी के मुद्दे पर उन्‍होंने दावा किया कि भाजपा सरकार किसानों को ऋण माफी राहत प्रदान करने में विफल रही है।

कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए, श्री गांधी ने कहा कि कांग्रेस राज्य की महिलाओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और दो हजार रुपये की पेंशन प्रदान करेगी। इस रैली में हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।