कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और रवांडा ने अमरीका की मध्यस्थता से शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य दशकों से चले आ रहे संघर्ष को समाप्त करना है। कांगो के विदेश मंत्री थेरेस काइकवाम्बा वैगनर और रवांडा के विदेश मंत्री ओलिवियर नदुहुंगिरेहे ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। सूत्रों के अनुसार, इस समझौते में क्षेत्रीय अखंडता, शत्रुता को खत्म करना, गैर-राज्य सशस्त्र समूहों के विघटन, निरस्त्रीकरण और सशर्त एकीकरण के प्रावधान शामिल हैं। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उन्होनें एक ऐसे भयावह युद्ध को रोकने की मध्यस्थता की है, जिसे पूरी दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा।
अमरीकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इस समझौते को 30 साल के युद्ध के बाद एक महत्वपूर्ण क्षण बताया। इस समझौते से अमरीकी सरकार और कंपनियों के लिए क्षेत्र में महत्वपूर्ण खनिजों तक पहुँच आसान होगी।