मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 4, 2025 1:01 अपराह्न | Amarnath | Amarnath Yatra | Amarnath Yatra 2025

printer

कल शुरू हुई 38 दिन की अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से जारी

कल शुरू हुई 38 दिन की अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। यात्रा कल दक्षिण-कश्‍मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम और मध्‍य-कश्‍मीर के गंदरबल जिले के बालताल से विधि‍वत शुरु हुई थी। दोनों मार्गों से कड़ी सुरक्षा-व्‍यवस्‍था के बीच श्रद्धालु बड़े सवेरे ही जाने शुरू हो गए।

हिमालय में बारह हजार सात सौ 56 फुट की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा में पवित्र हिमलिंग बनता है। तीन हजार तीर्थयात्रियों का पहला जत्‍था पहलगाम रास्‍ते से चंदनवाडी़ के लिए रवाना हुआ और बालताल शिविर से सात हजार सात सौ से ज्‍यादा श्रद्धालु पवित्र गुफा के लिए रवाना हुए।

अधिकारियों ने बताया कि सवेरे 10 बजे तक तीन हजार दो सौ से ज्‍यादा श्रद्धालु बालताल के रास्‍ते से पहुंचकर पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके थे। तीर्थयात्री दोनों रास्‍तों पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था और अन्‍य प्रबंधों से संतुष्‍ट थे। समूचे मार्ग पर हजारों सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं। एआई आधारित सीसीटीवी निगरानी व्‍यवस्‍था की मदद से प्रमुख स्‍थानों पर निगाह रखी जा रही है।

इस बीच, जम्‍मू के भगवती नगर आधार शिविर से आज सवेरे दो सौ 91 वाहनों से छह हजार से ज्‍यादा श्रद्धालुओं का पहला जत्‍था रवाना हुआ। ये लोग दो सौ 91 वाहनों से गए हैं और आज शाम पवित्र गुफा तक पहुंच जाएंगे।   

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला