वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कल नई दिल्ली में नेपाल के वाणिज्य और उद्योग मंत्री अनिल कुमार सिन्हा के साथ बैठक की। बैठक में भारत और नेपाल के बीच पारगमन संधि के दिशानिर्देशों में संशोधन करते हुए विनिमय पत्र का आदान-प्रदान किया गया। मंत्रालय ने बताया कि इससे जोगबनी-विराटनगर रेल लिंक से सीधे रेल संपर्क स्थापित होगा।
इस पहल से कोलकाता और विशाखापत्तनम बंदरगाहों से नेपाल तक परिवहन सुगम होगा। भारत की अनुदान सहायता से निर्मित इस रेल लिंक का उद्घाटन पहली जून 2023 को भारत और नेपाल के प्रधानमंत्री ने संयुक्त रूप से किया गया था। इन नए उपायों से दोनों देशों के बीच आर्थिक और वाणिज्यिक संबंध और मजबूत होने की उम्मीद है। बैठक में एकीकृत चेक पोस्ट और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास सहित सीमा पार संपर्क और व्यापार सुविधा बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय उपायों पर भी चर्चा हुई।