नवम्बर 12, 2025 1:19 अपराह्न

printer

कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्‍टाचार को लेकर सुनवाई

पश्चिम बंगाल सरकार के महाधिवक्‍ता ने कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय में बताया है कि राज्‍य में वर्ष 2016 के प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में किसी तरह का भ्रष्‍टाचार या कदाचार नहीं हुआ था। इस मामले में अदालत में कई सुनवाई हो चुकी हैं। प्राथमिक शिक्षा परिषद, अदालत में आज अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। परीक्षा में 32 हजार शिक्षकों की भर्ती हुई। इससे पहले, न्‍यायालय के आदेश के अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा में असफल रहे कुछ अभ्‍यर्थियों को हटा दिया गया।

इस बीच, राज्‍य के पूर्व शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता पृथा चट्टोपाध्‍याय को कल अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया गया। उन्‍हें शिक्षक भर्ती मामले में सी बी आई ने गिरफ्तार किया था और वे दो वर्ष से अधिक समय तक जेल में रहे।