मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 6, 2025 9:18 पूर्वाह्न

printer

कर्नाटक सरकार ने चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के सिलसिले में बेंगलुरू के पुलिस आयुक्‍त सहित कई वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के सिलसिले में बेंगलुरू के पुलिस आयुक्‍त बी. दयानंद और कई अन्‍य वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इस भगदड में 11 लोग मारे गए थे। मुख्यमंत्री ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम, आयोजक कंपनी डी.एन.ए. इन्टरटेनमेंट और कर्नाटक राज्‍य क्रिकेट एसोशियशन के प्रतिनिधियों की भी गिरफ्तारी का आदेश दिया है। इनके खिलाफ विभिन्‍न आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

 

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्‍यमंत्री ने कर्नाटक उच्‍च न्‍यायालय के सेवानिवृत्‍त न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति माइकल डी.कुन्‍हा से न्‍यायिक जांच कराने की भी घोषणा की। जांच आयोग 30 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।

 

 

मंत्रिमंडल ने कब्‍बन पार्क पुलिस थाने के सर्किल पुलिस इंसपेक्‍टर ए.के.गिरिश और सहायक पुलिस आयुक्‍त सी.बालाकृष्‍णन, मध्‍य संभाग पुलिस उपायुक्‍त शेखर एच. टेक्कनवार और स्‍टेडियम के प्रभारी अपर पुलिस आयुक्‍त विकास कुमार विकास को भी निलंबित करने का फैसला किया।

 

 

आईपीएल प्रतियोगिता में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की जीत पर आयोजित विजय समारोह में भारी भीड़ जुट जाने से बुधवार को स्‍टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी।

 

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री और उपमुख्‍यमंत्री के इस्‍तीफे की मांग की है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि इन दोनों के बीच मतभेद के कारण ही राज्‍य सरकार हादसे को रोकने में विफल रही।