फ़रवरी 19, 2025 7:56 अपराह्न

printer

कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उनकी पत्नी पार्वती और अन्य के खिलाफ मुडा भूमि आवंटन मामले की जांच के संबंध में उच्च न्यायालय को एक अंतरिम रिपोर्ट सौंपी है

कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उनकी पत्नी पार्वती और अन्य के खिलाफ मुडा भूमि आवंटन मामले की जांच के संबंध में उच्च न्यायालय को एक अंतरिम रिपोर्ट सौंपी है। इसमें कहा गया है कि आरोपों को साबित करने के लिए सबूत अपर्याप्त हैं। सिद्धरमैया के बहनोई मल्लिकार्जुन स्वामी और जमींदार देवराजू इस मामले में अन्य आरोपी हैं। लोकायुक्त ने कहा है कि साक्ष्‍यों के अभाव में धोखाधड़ी का आरोप सिद्ध नहीं हो सका। इस बीच, जांच एजेंसी ने कहा है कि मामले की जांच जारी रहेगी। प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले की जांच कर रहा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला