पशुपालन विभाग ने आज लद्दाख में पशुधन प्रबंधन को बढ़ाने के लिए करगिल के 15 पैरा-पशु चिकित्सकों और प्रशिक्षित परिचालकों के दूसरे समूह को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस समूह को जालंधर के उत्तर क्षेत्रीय प्रदर्शन और प्रशिक्षण केंद्र, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड-एनडीडीबी में दस दिनों तक विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को उन्नत कौशल पशु स्वास्थ्य प्रबंधन से लैस करना है। यह चिकित्सक, करगिल में पशुधन उत्पादकता में सुधार लाने और जानवरों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।