जून 9, 2025 1:57 अपराह्न

printer

कमल हासन की फिल्म को लेकर कथित धमकियों से सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से सर्वोच्‍च न्‍यायालय का इंकार

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने आज कर्नाटक के सिनेमाघरों में कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ की स्क्रीनिंग को लेकर कथित धमकियों से सुरक्षा की मांग करने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ ने राज्य थियेटर एसोसिएशन से कहा कि वे कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाए। याचिकाकर्ता ने कर्नाटक में फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध करने वाले कुछ समूहों द्वारा कथित तौर पर दी गई धमकियों को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। कन्नड़ भाषा के बारे में श्री हासन की टिप्पणियों के बाद विवाद पैदा होने के बाद तमिल फिल्म राज्य में रिलीज नहीं हो सकी।