केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने मुंबई में अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों पर एक कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में छापेमारी की है। इस धोखाधड़ी के कारण भारतीय स्टेट बैंक को 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
यह छापेमारी भारतीय स्टेट बैंक की एक शिकायत के बाद की गई है, जिसमें 13 जून को कंपनी और उसके प्रमोटर को धोखाधड़ी के रूप में वर्गीकृत किया गया था। यह वर्गीकरण आरबीआई के धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन पर मास्टर निर्देशों और बैंक के अपने नीतिगत ढाँचे के अनुरूप था।