मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 26, 2025 10:19 पूर्वाह्न

printer

कजाकिस्‍तान में 16वीं एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत ने अब तक 50 से ज्‍यादा पदक जीते

कजाकिस्‍तान में 16वीं एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत ने अब तक 50 से ज्‍यादा पदक जीत लिए हैं।

महिलाओं की ट्रैप स्‍पर्धा में नीरु ढांडा ने स्‍वर्ण पदक जीता। कतर की रे बासिल को रजत और भारत की आशिमा अहलावत को कांस्‍य पदक मिला। नीरु, आशिमा और प्रीति रजक ने टीम स्‍पर्धा का स्‍वर्ण पदक जीता। चीन दूसरे और कुवैत तीसरे स्‍थान पर रहा। पुरुषों की ट्रैप स्‍पर्धा में भवनीश मेंदीरत्ता ने कांस्‍य पदक हासिल किया।

महिलाओं की 25 मीटर स्‍पर्धा में मनु भाकर, ईशा सिंह और सिमरनप्रीत कौर बरार ने टीम वर्ग में कांस्‍य पदक जीता। व्‍यक्तिगत वर्ग में मनु चौथे और ईशा छठे स्‍थान पर रहीं।

जूनियर महिला वर्ग में 25 मीटर पि‍स्‍टल स्‍पर्धा में पायल खत्री ने स्‍वर्ण, नाम्‍या कपूर ने रजत और तेजस्विनी ने कांस्‍य पदक जीता। भारत ने टीम वर्ग में रजत पदक हासिल किया।

प्रतियोगिता में अभी तीन दिन बाकी हैं। भारत 29 स्‍वर्ण, 11 रजत और 14 कांस्‍य पदकों सहित शीर्ष पर बना हुआ है।