मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2025 11:39 पूर्वाह्न

printer

ओसीएचए ने सूडान में बढ़ते संघर्ष, बढ़ते नागरिक हताहतों और बिगड़ती मानवीय स्थितियों के प्रति चेतावनी दी

संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) ने सूडान में बढ़ते संघर्ष, बढ़ते नागरिक हताहतों और बिगड़ती मानवीय स्थितियों के प्रति चेतावनी दी है। संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने शुक्रवार और शनिवार को एल फशर में विस्थापित लोगों के अबू शौक शिविर के आसपास हुई झड़पों की जानकारी दी। कार्यालय ने बताया कि एक वर्ष से भी अधिक समय से सड़क मार्ग से कोई खाद्य सामग्री नहीं पहुँचाई गई है। कार्यालय ने कहा कि नागरिक अभी भी फँसे हैं और उनकी सहायता तक पहुँच पर कडे प्रतिबंध लगे हुए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला