मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 13, 2024 5:33 अपराह्न

printer

ओडिसा में केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो सीबीआई ने ओडिसा डाक भर्ती में कथित नकली प्रमाण पत्र को लेकर जांच शुरू की

ओडिसा में केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो सीबीआई ने ओडिसा डाक भर्ती में कथित नकली प्रमाण पत्र को लेकर जांच शुरू की है। इसको लेकर कालाहांडी, नोआपाडा, रायगढ, नबरंगपूर, कंधमाल, क्‍योंझर, मयूरभंज, बालासोर और भद्रक समेत राज्‍य के विभिन्‍न जिलों के 67 स्‍थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया है। इस अभियान में 204 अधिकारी शामिल हुए।

यह प्रमाण पत्र बोर्ड ऑफ हाईस्‍कूल एण्‍ड इंटरमीडिएट एजुकेशन इलाहाबाद, वेस्‍ट बंगाल बोर्ड कोलकाता और झारखंड एकेडमिक काउंसेलिंग रांची से जारी किये गये। सीबीआई ने यह मामला डाक विभाग की शिकायत पर पिछले साल 9 मई को दर्ज किया था।     

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला