मार्च 13, 2025 6:06 अपराह्न

printer

ओडिशा में छात्र अब कक्षा 12वीं पूरी करने के तुरंत बाद बैचलर ऑफ एजुकेशन- बी.एड की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार, ओडिशा में छात्र अब कक्षा 12वीं पूरी करने के तुरंत बाद बैचलर ऑफ एजुकेशन- बी.एड की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। योग्‍य छात्र एकीकृत शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम-आईटीईपी के माध्यम से बी.एड. कार्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं। यह पाठ्यक्रम चार वर्षीय बी.एड. डिग्री प्रदान करेगा।

इससे छात्र कम समय में अपनी डिग्री पूरी कर सकेंगे। ओडिशा के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने आज कहा कि राज्य में 16 सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में से आठ संस्‍थानों ने पाठ्यक्रम को सुविधाजनक बनाने के लिए आस-पास के कॉलेजों के साथ समझौता किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इसका उद्देश्य शिक्षक शिक्षा को सुव्यवस्थित करना, छात्रों को उनके शिक्षण करियर की शुरुआत प्रदान करना और राज्य में शिक्षा की समग्र गुणवत्ता को बढ़ाना है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला