राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने ओडिशा के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को अनुसूचित जाति के दो व्यक्तियों पर कथित अत्याचार के मामले में नोटिस जारी किया है। खबरों में बताया गया है कि ओडिशा में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी करने के संदेह में अनुसूचित जाति के दो लोगों की पिटाई की गई और उन्हें गंदा पानी पीने के लिए मजबूर किया गया। आयोग ने मामले में दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।