जुलाई 30, 2025 7:14 अपराह्न

printer

ऑस्ट्रेलिया ने 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए प्रतिबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सूची में यूट्यूब को भी शामिल कर लिया है

ऑस्ट्रेलिया ने 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए प्रतिबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सूची में यूट्यूब को भी शामिल कर लिया है। किशोरों को हानिकारक ऑनलाइन सामग्री से बचाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। अल्फाबेट के स्वामित्व वाली इस साइट को शुरू में शैक्षिक उपयोग के कारण छूट दी गई थी, लेकिन एक सर्वेक्षण में इससे 37 प्रतिशत नाबालिगों को वहां हानिकारक सामग्री का सामना करना पड़ा। नवंबर 2024 में लागू होने वाला यह कानून पहले से ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और स्नैपचैट को कवर करता है। यह कानून 10 दिसंबर, 2025 से प्रभावी होगा। इसका पालन न करने वाली कंपनियों पर 4 करोड 95 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला