जनवरी 8, 2026 9:01 अपराह्न

printer

ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर 4-1 से एशेज सीरीज जीती

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवे टेस्ट क्रिकेट मैच में इंग्‍लैंड को पांच विकेट से हराकर एशेज सीरीज चार-एक से अपने नाम कर ली है। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए इंग्‍लैंड की पहली पारी 384 रन पर सिमट गई। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 567 रन बनाए।

दूसरी पारी में इंग्‍लैंड ने 342 रन बनाकर ऑस्‍ट्रेलिया को 160 रन का लक्ष्‍य दिया। ऑस्‍ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 161 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। ट्रेविस हेड को प्‍लेयर ऑफ द मैच वहीं, मिचेल स्‍टार्क को प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है।