मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 22, 2025 9:16 पूर्वाह्न

printer

ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी के बाकी दो टेस्‍ट मैचों के लिए भारतीय टीम से बाहर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया है कि ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी घुटने में चोट के कारण इंग्‍लैंड के साथ एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी के बाकी दो टेस्‍ट मैचों के लिए भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह भी बाएं अंगूठे में गंभीर चोट के कारण चौथा टेस्‍ट मैच नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके स्‍वास्‍थ्‍य पर नजर रखे हुए हैं। इस बीच, अंशुल कंबोज को भारतीय दल में शामिल किया गया है।

   

दूसरी तरफ इंग्‍लैंड ने मैनचेस्‍टर टैस्‍ट के लिए अपने 11 खिलाडि़यों की घोषणा कर दी है। शोएब बशीर के स्‍थान पर लियाम डासन को टीम में शामिल किया गया है। डासन आठ वर्षों के बाद टेस्‍ट टीम से जुड़ रहे हैं।

 

 

पिछली बार 2017 में उन्‍होंने टेस्‍ट मैच खेला था। इंग्‍लैंड टीम के बाकी दस खिलाड़ी वहीं हैं जो लार्ड्स टेस्‍ट में थे। भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथा क्रिकेट टेस्‍ट मैच कल से मैनचेस्‍टर में खेला जाएगा। पांच मैचों की श्रृंखला में इंग्‍लैंड दो-एक से आगे है।