जुलाई 29, 2025 2:58 अपराह्न

printer

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में विशेष चर्चा

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में विशेष चर्चा आज फिर से शुरू हुई। गृह मंत्री अमित शाह ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि कल ऑपरेशन महादेव के दौरान भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मारे गए तीन आतंकवादी सुलेमान शाह, जिबरान और हमजा अफगानी थे।

    श्री शाह ने कहा कि सुलेमान ‘ए’ श्रेणी का आतंकवादी था, जो पहलगाम तथा गगनगीर आतंकी हमलों में मुख्‍य रूप से शामिल था और हमारी खुफिया एजेंसियों के पास इसके पर्याप्त सबूत हैं। उन्होंने बताया कि इन आतंकवादियों के पास से तीन राइफलें जब्त की गईं, जिनका इस्तेमाल पहलगाम आतंकी हमले में हुआ था।

    श्री शाह ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों को उनके परिवारों के सामने बेरहमी से मारा गया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दृढ़ संकल्प के साथ जवाबी कार्रवाई की और ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। गृहमंत्री ने बताया कि उस समय सुरक्षा बलों को पहलगाम हमले के लिए ज़िम्मेदार आतंकवादियों को देश से बचकर भाग पाने का निर्देश दिया गया था। श्री शाह ने भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने आतंकवादियों का सफाया किया और उनके ठिकानों को सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए ध्वस्त कर दिया।

    गृह मंत्री ने कहा कि जांच के तहत, पीड़ितों के परिजनों, पर्यटकों, खच्‍चर चलाने वालों, फ़ोटोग्राफ़रों और स्थानीय निवासियों से संपर्क किया गया था। उन्होंने बताया कि एक हज़ार से अधिक लोगों से पूछताछ की गई और जानकारी के आधार पर समग्र योजना तैयार की गई। श्री शाह ने कहा कि 22 जून को दो व्यक्तियों बशीर और परवेज़ की पहचान आतंकवादियों को पनाह देने वालों के रूप में हुई थी।

    गृह मंत्री ने कहा कि देश के सुरक्षा बलों ने केवल आतंकवादियों को समाप्‍त किया, बल्कि उन्हें भेजने वालों को भी निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि जिस दिन लश्कर-ए-तैयबा ने हमले की ज़िम्मेदारी ली थी, उसी दिन सरकार ने देश के सशस्त्र बलों को कार्रवाई निर्देश दे दिए गए थे। श्री शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू किया गया और रात एक बजकर चार मिनट से एक बजकर चौबीस मिनट के बीच इसे संचालित किया गया। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को ध्‍वस्‍त किया गया और 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए।

    गृह मंत्री ने जानकारी दी है कि हमले पाकिस्तान की सीमा के एक सौ किलोमीटर अंदर तक किए गए थे और इस हमले में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं मारा गया। उन्होंने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त न करने की नीति अपनाती है।