माल और सेवा कर खुफिया महानिदेशालय ने ऑनलाइन मनी गेमिंग की अवैध और अनुपालना नहीं करने वाली 357 वेबसाइट को बंद किया है। महानिदेशालय ने विदेशों से संचालित होने वाली ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के विरूद्ध कार्रवाई तेज की है। ऑनलाइन मनी गेमिंग उद्योग में देशी और विदेशी कंपनियां शामिल हैं। सट्टेबाजी और जुआ से जुड़ी तकरीबन सात सौ विदेशी कंपनियां महानिदेशालय की नजर में हैं।
वित्त मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि ये कंपनियां जीएसटी के संदर्भ में पंजीकरण, कर भुगतान करने और कर नियमों की अनुपालना करने में विफल रही है।
हाल ही के अभियान में महानिदेशालय ने उन बैंक खातों को बंद किया है, जो भागीदारों से धन लेने में प्रयोग हो रहे थे। इसमें लगभग दो हजार बैंक खाते और चार करोड़ रूपये शामिल हैं। एक अन्य कार्रवाई में यूपीआई से जुड़े 392 बैंक खातों पर रोक लगाई गई हैं। ये विदेशी कंपनियों से जुड़े हैं। इन खातों से कुल 122 करोड़ पांच लाख रुपये अस्थायी रूप से जब्त किए गए हैं।
महानिदेशालय ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े 166 म्यूल बैंक खातों को भी बंद किया है। ये भी भारत से बाहर की कंपनियों से जुड़े हुए थे। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच चल रही है।
सरकार ने आम जनता को सतर्क रहने तथा विदेशी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के साथ नहीं जुड़ने की सलाह दी गई है।