केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने आज कहा कि नेपाल और भूटान की सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल-एसएसबी की देश में सुरक्षा प्रबंधन और सम्प्रभुता सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका है। श्री राय ने कहा कि केंद्र सरकार एसएसबी के जवानों को सुविधाएं देने और बल के आधुनिकीकरण, संसाधन की उपलब्धता और बेहतर प्रशिक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। श्री राय बिहार के सुपौल में आठवें प्राथमिक भर्ती प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की पासिंग आउट परेड को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को ट्रॉफी भी प्रदान की। इस अवसर पर एसएसबी के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद भी उपस्थित थे।
Site Admin | मई 25, 2025 8:06 अपराह्न
एसएसबी की देश में सुरक्षा प्रबंधन और सम्प्रभुता सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय