दिसम्बर 27, 2025 1:40 अपराह्न

printer

एशेज सीरीज के चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्‍लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

एशेज सीरीज के चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्‍लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलियाई जमीन पर करीब 15 वर्ष बाद जीत दर्ज की है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड ने मेजबान टीम को चार विकेट से हराया।

 

जोश टोंग ने पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 152 रन के स्‍कोर पर समेट दी। वहीं, दूसरी पारी में, ब्रायडन कार्स ने चार खिलाड़ियों को आउट किया और ऑस्ट्रेलिया की टीम 132 रन पर ऑल आउट हो गई।

 

इंग्लैंड ने पहली पारी में 110 रन बनाए। दूसरी पारी में शुरुआती विकेट गिरने के बाद शानदार वापसी करते हुए इंग्‍लैंड ने जीत के लिए जरूरी 175 रन का लक्ष्‍य हासिल कर लिया। जैकब बेथेल ने 40 और जैक क्रॉली ने 37 रन की उपयोगी पारी खेली।

 

सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच सिडनी में चार जनवरी से खेला जाएगा। पर्थ, ब्रिस्बेन और एडिलेड में पहले तीन मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर ली है।