एशिया कप क्रिकेट में, भारत ने अपने अंतिम ग्रुप ए मैच में कल ओमान को 21 रन से हरा दिया। अबूधाबी में पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में, ओमान की टीम 4 विकेट पर 167 रन ही बना पाई। 56 रन बनाने वाले संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इसी मैच में, अर्शदीप सिंह पुरुषों के टी-20 में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। एशिया कप के सुपर-44 चरण की शुरुआत आज दुबई में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबले से हो रही है। यह मैच भारतीय समय के अनुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा।