मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 10, 2025 7:09 पूर्वाह्न

printer

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आरंभिक मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराया

अबू धाबी में एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आरंभिक मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हरा दिया है। कल रात टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ़ग़ानिस्तान ने सेदिकुल्लाह अटल के 73 रन और अज़मतुल्लाह उमरज़ई के 20 गेंदों में अर्धशतकीय पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए। उमरज़ई की पारी किसी अफ़ग़ान खिलाड़ी का सबसे तेज़ ट्वेन्टी-ट्वेन्टी अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक है।

 

हांगकांग की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 94 रन ही बना सकी। उसकी ओर से बाबर हयात ने सर्वाधिक 39 रन बनाए।

 

यह ग्रुप बी का पहला मैच था। इस ग्रुप में श्रीलंका और बांग्लादेश भी हैं। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीम सुपर 4 चरण में आगे बढ़ेंगी। आठ टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। टूर्नामेंट 28 सितंबर तक चलेगा।

 

ग्रुप ए में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत का सामना मेजबान संयुक्त अरब अमीरात से होगा। पाकिस्‍तान और ओमान भी ग्रुप ए में शामिल हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला