जून 12, 2025 4:28 अपराह्न

printer

एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर दुख व्‍यक्‍त किया

एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर दुख व्‍यक्‍त किया। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य ध्यान प्रभावित लोगों और उनके परिवारों की सहायता करने पर है। चेयरमैन ने कहा कि एक आपातकालीन केंद्र सक्रिय कर दिया गया है और इससे जुड़ी जानकारी के लिए सहायता टीम भी गठित की गई है। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया घटनास्थल पर  प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और देखभाल के लिए अपनी पूरी शक्ति से काम कर रहा है।