एफआईएच प्रो लीग में, भारतीय महिला हॉकी टीम को कल रात बर्लिन में लगातार आठवीं हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम चीन से 2-3 से हार गई। भारत ने 9वें मिनट में सुनेलिता टोप्पा के गोल से शुरुआती बढ़त हासिल की और रुतुजा दादासो पिसल ने 38वें मिनट में दूसरा गोल किया।
हालांकि, चीन के झांग यिंग ने जोरदार जवाब देते हुए दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया और जू वेन्यू ने एक और सेट पीस से गोल करके चीन की जीत सुनिश्चित कर दी।
इस हार के साथ भारत 16 मैचों में सिर्फ 10 अंक ही अर्जित कर सका। भारत नौ टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। भारतीय टीम को 2026-27 के प्रो लीग में वापसी करने के लिए एफआईएच नेशंस कप का अगला राउंड जीतना होगा।