प्रतिबंधित गुट सीपीआई -माओवादी संगठन पर प्रहार करते हुए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एन आई ए ने बिहार के दो जिलों के सात स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया और आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण, दस्तावेज और गोलाबारूद बरामद किये। एनआईए ने बताया कि सी पी आई माओवादी के दो मुख्य नेता विजय कुमार आर्य और उमेश चौधरी की गिरफ्तारी से जुडे़ मामले में यह तालशी अभियान चलाया गया। आर्य की गिरफ्तारी के समय उगाही की रसीद, पर्चियां और डिजिटल उपकरण बरामद किये गये थे। इन दोनों के अलावा तीन अन्य आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में एजेन्सी ने इन आरोपियों के विरूद्ध आरोपपत्र दाखिल कर लिये हैं।