नवम्बर 15, 2025 4:32 अपराह्न

printer

एनसीआरटीसी ने दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर दिव्यांगों को निःशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण किया

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम -एनसीआरटीसी ने आज दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर दिव्यांगों को निःशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण किया। 

इसके अन्तर्गत लगभग 50 दिव्यांगजनों को हस्तचालित ट्राई साइकिलें प्रदान की गई। इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों के जीवन को सरल बनाना और उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस पहल के अंतर्गत एनसीआरटीसी ने दिव्यांग यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए नमो भारत स्टेशनों पर भी कई सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। एनसीआरटीसी ने एशियाई विकास बैंक और जापान फंड फॉर प्रॉस्पेरस एंड रेजिलिएंट एशिया एंड द पैसिफिक के सहयोग से गाजियाबाद में दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और वित्तीय निदेशक नमिता मेहरोत्रा ​​शामिल हुए। जिसमें दृष्टिहीन दिव्यांग यात्रियों के लिए स्टेशनों पर स्पर्श पथ -टैक्टाइल पाथ, बनाए गए हैं। वहीं, स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की आसानी से आवाजाही के लिए बड़ी लिफ्ट लगाई गई हैं। इसके अतिरिक्‍त बुजुर्गों, दिव्यांग व्यक्तियों, महिलाओं और बच्चों सहित सभी यात्रियों के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा भी प्रदान की गई है। प्रादेशिक समाचार के लिए नीतिका गुप्ता।